वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी ।

वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी ।
Photo the bhaswar times (dk@pali)

वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पंपलेट वितरण के साथ उनके वाहनों पर लगाए रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर 

पाली/ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान आज गुरुवार को गाजनगढ़ टोल पर जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारी  विद्याधर दाभोलकर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी  नानजीराम गुलसर प्रोजेक्ट मैनेजर  पी मुथू कुमार की उपस्थित में आयोजित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्याधर दाभोलकर ने आम नागरिकों से अपील की है कि बात सूरज की रोशनी की तरह साफ है कि लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाने पर स्वर्ग जाने जैसा काम है।अपने देश में सड़क दुर्घटना होने का पहला कारण है बिना सीट बेल्ट कार चलाना। अगर सर पर हेलमेट नही रहा तो हो सकता है की माथे पे चोट लगे ओर मौत हो जाये इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट ज़रूर पहनें

  • इस मौके पर नानजीराम गुलसर ने कहा कि सड़क दुर्घटना के दौरान गोल्डन आवर (हादसे के बाद से एक घंटे तक का समय) की भूमिका बेहद अहम होती है।इस अंतराल में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना उसके जीवन के लिए बहुत जरूरी होता है।
  • इस प्रकार की मदद से हादसों में होने वाली मौतों में पचास प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती
  • इस मौके पर  वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पंपलेट वितरण के साथ उनके वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाए गए। इस मौके पर कई लोग शामिल हुए थे।