गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग की गई मंत्री को सौपा ज्ञापन

गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग की गई मंत्री को सौपा ज्ञापन
The bhaswar times @photo

   गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग की गई मंत्री को सौपा ज्ञापन।

पाली /गौ सेवा को समर्पित एनजीओ सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान की और से महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में राजमाता घोषित करने के लिए 11 से अधिक मंदिरों और शहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर 201 फीट लंबे बैनर पर 33 दिन में 1 लाख गौ भक्तों से हस्ताक्षर युक्त बैनर पर बुधवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग में केबिनेट मंत्री एवं सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने सर्किट हाउस परिसर में हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा ने मंत्री कुमावत को ज्ञापन सौंपकर गाय को राजमाता का दर्जा देने की मांग की है। इस दौरान संस्थान के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य पिंटू सोढा, अलवरसिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी मंजू मेवाड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सह प्रभारी हेमा भाटी, पर्यावरण विभाग निवर्तमान प्रभारी प्रेम भारती गोस्वामी, आदि।