महिला महाविद्यालय में एनएसएस विशेष शिविर का चौथा दिन, योग, रैली एवं वृक्षारोपण का आयोजन
महिला महाविद्यालय में एनएसएस विशेष शिविर का चौथा दिन, योग, रैली एवं वृक्षारोपण का आयोजन
THE BHASWAR TIMES NEWS
बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा।।महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रातः योग एवं प्राणायाम से की गई, जिससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए क्षेत्र टीकाली तक जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. सेठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्राएं जनजागरूकता से संबंधित नारे लगाते हुए गोद लिए गए क्षेत्र तक पहुंचीं और आमजन को सामाजिक व पर्यावरणीय विषयों पर जागरूक किया।
रैली के उपरांत स्वयंसेविकाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी गायत्री शर्मा, डॉ. लोकेश शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, डॉ. रमेश चंद सैनी, पूर्णिमा भार्गव, लखन सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।