शासन प्रशासन का पुतला दहन कर युवाओं ने किया प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहा धरना

शासन प्रशासन का पुतला दहन कर युवाओं ने किया प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहा धरना
दौसा, जिला मुख्यालय पर सर्व समाज के युवाओं का धरना-प्रदर्शन दसवे दिन भी जारी रहा। जिला कलेक्ट्रेट के सामने 20 फरवरी से सर्व समाज के युवाओं का दौसा की समस्याओं को लेकर धरना दिया जा रहा है। गुरूवार को धरने के 10वें दिन सर्व समाज के युवाओं ने प्रशासन के अधिकारियों का कलेक्ट्रेट के बाहर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की मंशा है। अधिकारी कर्मचारी जनसेवा की भावना के साथ आमजन की समस्याओं को समझे और उनकी समस्याओं का समाधान करे। वहीं प्रशासन में बैठे आलाधिकारी सर्व समाज के युवाओं द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर कोई गौर नही फरमा रहे है। जिसके चलते सर्व समाज के आक्रोशित युवाओं द्वारा प्रशासन में बैठे लापरवाहों का पुतला दहन कर रहे है। युवाओं ने बताया दौसा के आम जनता के हित में उठाई जाने वाली मांगो पर आलाधिकारी ध्यान नही दे रहे। उन्होने बताया राज्य के मुख्यमंत्री बार-बार शासन में बैठे जिम्मेदारों को आमजन की समस्याओ के त्वरित समाधान के निर्देश दे रहे है। इसके बावजूद प्रशासन में बैठे जिम्मेदार आमजन की समस्याओ पर ध्यान नही दे रहे है। जिला मुख्यालय अवैध मीट की दुकाने संचालित है तो वहीं मुख्य मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। युवाओं ने बताया कि फर्जी विधालयों के खिलाफ कार्रवाई करने,ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने,जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने,अतिक्रमण व पार्किग की समस्या से निजात दिलाने, शहीद कांस्टेबल प्रहलाद सिंह और होमगार्ड जवान संतोष मुदगल के परिजनों को न्याय दिलवाने, जिला मुख्यालय पर अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाने की मांग की है। इस दौरान राकेश सैनी ,विजय मीणा गुढलिया, विजय सिंह, अशोक,प्रेम अडवाणी,राकेश,नरेश मीरवाल, रामकिशन मीणा,मोनू पंडित, गोलू टाटा,सहित अन्य सर्व समाज के युवा मौजूद रहे।