बस-ट्रक की हुइ भिड़ंत एक की मौत' 7 हुए घायल

बस-ट्रक की हुइ भिड़ंत एक की मौत' 7 हुए घायल ।
पाली/ घटना पाली बाई पास कि घटना है शनिवार देर रात को हाईवे पर मंडिया बाईपास के निकट एक निजी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। घटना पर अन्य वाहन चालकों ने पुलिस और एम्बुलेंस को हादसे की सूचना दी। लोगों ने मदद करते हुए घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।सदर थाने के एएसआई भंवर सिंह वाडिया ने बताया- हादसे शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे सदर थाना एरिए में मंडिया बाइपास के पास हुआ। निजी बस जोधपुर-डूंगरपुर के बीच चलती हैं। आगे चल रहे ट्रक अचानक स्पीड कम करने से पीछे से बस ट्रक से टकरा गई।हादसे में राजसमंद निवासी यात्री जगदीश पुत्र डलाराम कुमावत मौत हो गई और ड्राइवर, खलासी सहित 7 जने घायल हो गए। गम्भीर हालात में खलासी को देर रात को जोधपुर रेफर किया गया।
By Pavan Pandey