दौसा में अवैध धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की

Protest,by,Hindu,organizations,over,illegal,conversion,Dausa,scuffle,with,police

दौसा में अवैध धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की
प्रदर्शन करते सर्व हिन्दू समाज के लोग

दौसा में अवैध धर्मांतरण पर हिंदू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन ..पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की


दौसा। शहर के गणेशपुरा रोड पर स्थित एक मकान (चर्च ) में कुछ दिन पहले प्रार्थना सभा के दौरान अवैध धर्मांतरण की सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओ ने हमागा किया था और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। प्रार्थना सभा के दौरान गरीब लोगो को कुंड में स्नान करवा कर ईसाई बनाने का आरोप लगा। इसे लेकर हिन्दूवादी संगठन लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। रविवार को जिला मुख्यालय पर सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले  लोगों ने हाथों में बैनर लेकर रैली निकाल विरोध-प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो गहमागहमी हो गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क बैठ गए और हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। बाद में प्रदर्शनकारी चर्च की तरफ बढ़ने लगे और धर्मांतरण रोकने की मांग की। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जेसीबी पर सवार होकर रैली भी निकाली। वहीं संगठन के लोगों का कहना है कि 7 दिन पहले पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दी गई थी।लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि चर्च में अवैध रूप से धर्मांतरण का खेल चल रहा है। इस पर पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। 29 जून को मौके पर पहुंची पुलिस को संगठन के कार्यकर्ताओ ने कहा था कि प्रार्थना सभा में बीमारियों के इलाज के बहाने हिन्दुओं को भ्रमित करके धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। रविवार को कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हम हिंसा नहीं चाहते हमारा केवल यही उद्देश्य है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और यदि धर्मांतरण की गतिविधियां हो रही हैं तो उन्हें रोका जाए। पुरे मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इधर प्रदर्शनकारियों ने सरकारी अफसरों पर भी आरोप लगाए है।