एक स्टोन माइंस मे हुआ हादसा जिसमें 3मजदूरों की हुई मौत व 3मजदूर हुए घायल

एक स्टोन माइंस मे हुआ हादसा जिसमें 3मजदूरों की हुई मौत व 3मजदूर हुए घायल
Photo the bhaswar times (dk@pali)

एक स्टोन माइंस मे हुआ हादसा जिसमें 3मजदूरों की हुई मौत व 3मजदूर हुए घायल।

हादसा- पाली जिले के गुड़ा एदंला थाना क्षेत्र के साकदड़ा गांव (चाणोद) के पास बुधवार सुबह का है।एक ग्रेनाइट खदान में 6 मजदूरों पर भारी-भरकम चट्टान गिर गई उसमे से 3 मजदूरों की करीबन 2घंटे नीचे दबे रहने से मौत हो गई। उनका शव चट्टान के नीचे दबने से पूरी तरह पिचक गए थे। इन्हें कपड़े में भरकर अस्पताल ले जाया गया। वहीं, 3मजदूर घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलने पर गुड़ा एंदला और तखतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 3 मृतक मजदूरों के शव बाहर निकालने के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे की जांच के लिए अजमेर से खान सुरक्षा महानिदेशालय की टीम जांच करेंगी। घटना की जानकारी सुनकर मौके पर DIG ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर एल.एन.मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा नजदीकी पुलिस थाना पुलिस स्टाफ रहे ।

वर्जन, पुलिस थाना गुडा एंदला थाना क्षेत्र के साकदड़ा गांव का मामला है पुलिस ने बताया कि माइंस में पत्थर खनन का काम चल रहा था आधा दर्जन से अधिक मजदूर माइंस के अंदर काम कर रहे थे और अचानक से ऊपर से पत्थर सरकने लगे।ऐसे में सभी मजदूर पत्थरों के नीचे दब गए। चींख पुकार मचने पर मौके पर मौजूद मजदूरों ने कड़ी मशक्कत कर 3 मजदूरों को तो बाहर निकाल लिया शेष3 लोग भारी चटान दब गए।सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी राज्य आपदा टीम को दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराकर बहार निकाल कर पाली के बांगड अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया।

Files