राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण  बैठक

Omprakash Chauhan Editor &chief

राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण  बैठक

राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण  बैठक

THE BHASWAR TIMES NEWS

जयपुर/राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण  बैठक आज ज्योति नगर, जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में अत्यंत उत्साह एवं एकता के माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ सलाहकार तेज प्रकाश चतुर्वेदी ने की।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु सर्वसम्मति से चयन करने का निर्णय किया गया । संगठन के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों ने एकमत और एक स्वर से सहीदउद्दीन के नाम का प्रस्ताव रखा , जिसे एक स्वर में स्वीकार कर सहमति दी गई। सहीदउदीन को प्रदेशाध्यक्ष बनायें जाने के बाद महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । प्रस्ताव के समर्थित होते ही पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। यह निर्णय संगठन की एकजुटता, पारदर्शिता और मजबूत नेतृत्व की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप यादव, तथा वरिष्ठ पदाधिकारी मोहनलाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, महेन्द्र सिंह शेखावत, विजय सिंह, अजीत सिंह, रतन सिंह पाली, ओमप्रकाश मीणा, रामबक्स, सत्यनारायण शर्मा, सत्यम अग्रवाल, ब्रजमोहन, विजय पारीक (हनुमानगढ़), पप्पू सिंह चौहान (गंगापुर सिटी), नरेंद्र शर्मा (राजगढ़), किशन गुजर (टोंक) सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन को अधिक सशक्त बनाने, तकनीकी व गैर-तकनीकी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के समाधान हेतु चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति, तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी व्यापक चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सहीदउद्दीन के नेतृत्व में संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।