तहसीलदार ने हाउसिंग बोर्ड विद्यालय का किया ओचक निरीक्षण।

तहसीलदार ने हाउसिंग बोर्ड विद्यालय का किया ओचक निरीक्षण।
पाली/ पाली तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने मंगलवार को हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं एमडीएम पोषाहार का स्वाद चखकर भोजन को गुणवत्तापूर्ण बताया गया।
तहसीलदार बबेरवाल निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नामांकन प्रक्रिया को देखा एवं संस्था प्रधान को निर्देश दिए कि विद्यालय में शतप्रतिशत नामांकन हो। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा की मुख्य धारा से नहीं छुटे इसके लिए वे पूर्णतया प्रयास करें। संस्था प्रधान शांति चौहान ने बताया कि विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए स्टॉफ की विभिन्न टोलिया बनाई गई है जो प्रतिदिन घर घर जाकर बच्चों का सर्वे कर उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलवा रहे है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनजीओ के माध्यम से आने वाले पोषाहार को भी चखा और विद्यार्थियों से उसकी गुणवत्ता के बारे में सवाल किए। जिस पर पोषाहार प्रभारी एवं विद्यार्थियों द्वारा संतोषपूर्ण जवाब मिला।
इस दौरान चन्द्रप्रकाश, मीठालाल, वीणा हरवानी, विक्रमसिंह परिहार इत्यादि रहे।