भगवान झूलेलाल की धुमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा

भगवान झूलेलाल की धुमधाम से हुई प्राण प्रतिष्ठा
द भास्वार टाईम्स News Network
Report by हरीश गहलोत सोजत
सोजत / भगवान झुलेलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत धार्मिक आयोजन संपादित हुए इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच झूलेलाल भगवान, शिव परिवार, हिंगलाज माता, राधा कृष्ण मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके आयोजित यज्ञ में मुख्य यजमानों ने यज्ञवेदी में सपत्नीक आहुतियां देकर धर्मलाभ अर्जित किया। इससे पूर्व कलश पूजन के बाद ध्वजारोहण किया गया। साथ ही रात्रि में आयोजित विशाल भक्ति संध्या में भजन गाय घनश्याम एण्ड़ पार्टी अजमेर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जिस श्रद्धालुओं ने जमकर झूमनें का आनंद लिया। वही आयोजित सम्मान समारोह में भामाशाहों का साफा व माल्यार्पण से सत्कार किया गया। कार्यक्रम में ईश्वरदास पुरस्वाणी, साजन हीरानी, सुरेश पुरस्वाणी, सच्चानंद हीरानी, राजकुमार पुरस्वाणी, मुकेश पुरस्वाणी, श्याम पुरस्वानी, दीपक पुरस्वाणी, राजेश लखानी, मिरचूमल माखीजा, लक्ष्मणदास पारवानी, सुंदर सिंधी, सुन्दरदास मूलचंदानी, पुरषोत्तम सांवलानी, सुंदर आड़वाणी कमलेश, हरिश, गोपाल, जीतु भागचंदानी, दिलीप पुरस्वाणी, जितेन्द्र पुरस्वाणी, नाराराम, आसन, जितेन्द्र, मनीष, अनिल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ कीउपस्थिति रही।