अभिनव प्रयास फाउंडेशन का दीपावली स्नेह मिलन चंडावल नगर में संपन्न

अभिनव प्रयास फाउंडेशन का दीपावली स्नेह मिलन चंडावल नगर में संपन्न

अभिनव प्रयास फाउंडेशन का दीपावली स्नेह मिलन चंडावल नगर में संपन्न

द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क 

पाली/सोजत 
चंडावल नगर के राजा बलि मंदिर में मंगलवार, दिनांक 05.11.2024 "अभिनव प्रयास फाउंडेशन,जैतारण (IAF)" की दीपावली स्नेह मिलन एवं फाउंडेशन की आगामी कार्य योजना के संबंध में एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सर्वप्रथम फाउंडेशन द्वारा दिनांक 13.10.2024 को "माता मंगरी झूंठा"  के राजा बलि मंदिर प्रांगण में आयोजित हुए एक दिवसीय "शैक्षिक मार्गदर्शन शिविर" के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिस पर सभी सदस्यों के संतुष्टि जाहिर की। तत्पश्चात भविष्य में फाउंडेशन के बैनर तले "सरगरा समाज" में शिक्षा एवं जागरण के लिए आयोजित होने वाले शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद सम्बन्धी कार्यक्रमों पर विस्तृत से चर्चा की गई। उक्त गोष्ठी में मुख्य रूप से आगामी दिनों में "सरगरा समाज" के खेलकूद में रुचि रखने वाले 17 वर्ष, 19 वर्ष एवं सामान्य आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए एक दिवसीय "एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड खेलकूद प्रतियोगिता" के आयोजन का प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किया गया। खेल खुद प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष के तीनों आयु वर्गों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ के साथ साथ, लम्बी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक और तश्तरी फेंक आदि खेलों के आयोजन करवाने का निर्णय लिया गया एवं पुरुष वर्ग में रस्साकसी व कब्बड्डी तथा महिला वर्ग में रस्साकसी व म्यूजिकल चेयर खेल के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। अभिनव प्रयास फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जैतारण, सोजत, बिलाड़ा, रायपुर और ब्यावर के साथ साथ इस बार मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड में निवासरत समाज बंधु एवं खिलाड़ी भी भाग ले संकेगे। इस प्रकार फाउंडेशन के उक्त कार्यक्रम में कुल 06 उपखण्ड के खिलाड़ी भाग ले सकेंगें। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो निःशुल्क होगा। जिसकी गाईड लाईन अलग से जारी की जाएगी। प्रतिस्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार एवं सम्मान की व्यवस्था भी रहेगी। इस एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन स्थल व आयोजन दिवस पर आगामी समय में चर्चा कर निर्णय लिए जाएगा। उक्त स्नेह मिलन गोष्ठी में श्री अशोक जी सोलंकी सरपंच निंबोल, सुरेंद्र पंवार ठाकरवास, मुकेश चौहान बिचरड़ी, विनोद कुमार बलूंदा, राजूराम लांबिया, भगवती प्रसाद खारिया मीठापुर, सुनील चौहान उचियारड़ा, सोहन लाल चौहान चोपडा, हेमंत सोलंकी पाचुण्डा, जितेंद्र कुमार चंडावल, पवन कुमार चंडावल, सोनू सोलंकी सोजत, महेंद्र कच्छवाह लौटोती, नौरतराम लांबिया,राजेंद्र कुमार राजादंड, ओमप्रकाश जी चंडावल, सुनील चौहान बगड़ी नगर, भगवान सागर औग़ड़िया, ओमप्रकाश जी गणेशपुरा (ब्यावर), राकेश कुमार पिपलिया कलां ,सुरेंद्र मकाना मोहरा कलां, सम्पत चौहान सोजत रोड़, सोहन लाल धामली (मा. ज.) तरुण चौहान झूंठा, आंनद कुमार चंडावल, राकेश कुमार चावंडिया कलाँ, मुरली जी थरासानी, मदन परमार चंडावल, विक्रम चौहान चंडावल, मनीष देवर चंडावल, रमेश परमार चंडावल, विकास परमार चंडावल, चम्पालाल चंडावल एव नरेंद्र परमार चंडावल सहित कई सदस्य एवं समाज बंधु उपस्थित रहें।