समाज उत्थान के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी अर्जुन दास महाराज

समाज उत्थान के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी अर्जुन दास महाराज

समाज उत्थान के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी अर्जुन दास महाराज

द भास्वर  टाईम्स समाचार पत्र News Network:    जैतारण/शहर के  श्री राम मूर्ति के पास राम चौक जैतारण मेंसरगरा समाज का उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित 11 वाॅ सरगरा समाज का उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के मुख्य अतिथित्य  एवं संत श्री महंत अर्जुन दास जी महाराज राजा बलि मंदिर पिचियाक धाम गादीपति, विशिष्ट अतिथि आईएएस निशांत कुमार  एवं अखिल भारतीय सरगरा समाज के अध्यक्ष संतोष चौहान के सानिध्य में आयोजित किया गया ।

भामाशाहो सहित 421 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सम्मान समारोह में लगभग भामाशाह सहित 421 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि समाज उत्थान के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार जरूरी है तभी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है यह बात उन्होंने रविवार को सरगरा समाज के 11 वाॅ प्रतिभा सम्मान समारोह में कहीं उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही देश का भविष्य है उन्होंने बालिकाओं को शत प्रतिशत शिक्षित करने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षित बालिका समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए बालिका का शिक्षित होना जरूरी है बालिकाओं के पढ़ने से दो परिवारों का उत्थान होता है इसलिए बालिकाओं को हमेशा लक्ष्य बनाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए

इसी क्रम में आईएएस निशांत कुमार  ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज में अनेक प्रतिभाएं छुपी है इन प्रतिभाओं को तलाश कर सम्मानित करना होगा साथी ही उन्होंने कहा कि केवल शिक्षित होना ही काफी नहीं है शिक्षा के साथ-साथ समाज में परिवार के संस्कार भी अत्यंत आवश्यक है इसके बगैर मानव जीवन अधूरा है इसी क्रम मेंआरएएस  रमेश वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में कहां की  समाज के गणमान्य नागरिक आर्थिक रूप से  जो मजबूत है उनको ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए तभी समाज प्रगति की ओर बढ़ेगा । उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह के अध्यक्ष नितेश चौहान ने बताया कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 421 से अधिक भामाशाह सहित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें आठवीं 10वीं 12वीं एवं स्नातक स्नातकोत्तर सहीत खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं  सरकारी विभागों में नवीन पद स्थापित होने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र  एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया वहीं आयोजन समिति द्वारा प्रधान मेघाराम सोलंकी, थाना अधिकारी धोलाराम परिहार

अधिवक्ता देवाराम कटारिया सहित बाहर से आए हुए प्रतिष्ठित महानुभवो का  माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। वही सु विख्यात अंतर्राष्ट्रीय कलाकार आशा सपेरा ने भी अपनी राजस्थानी गीतों पर थारी सांवली सूरत लंबा केस केसरिया बालम आओ न मारे देश जैसी रंगारंग प्रस्तुतिया पेश कर पूरे पंडाल  को मंत्र मुक्त कर दिया ।
 जतिनकुमार आर चौहान अमदाबाद दाना परिवार सिरोही राजस्थान के समाज सेवी भामाशाह  द्वारा संस्थान को 2000 कॉपियों की  घोषणा की गई।

यह रहे मौजूद

इस दौरान मोटिवेशन अभिषेक राठौर, डॉ महेंद्र सोलंकी, डीवाईएसपी रामेश्वर लाल चौहान, हेमेंद्र पवार, रौनक चौहान, बंसीलाल पवार, महेंद्र चौहान सहीत जनप्रतिनिधि संगीता चेतन चौहान, सुमित्रा सूरज सरगरा जिला परिषद सदस्य ,ग्राम पंचायत, आगेवा सरपंच राकेश पवार, निंबोल सरपंच अशोक सोलंकी ,पार्षद दिलीप चौहान, प्रेमलता कच्छावा ,पंचायत समिति सदस्य जगदेव सागर पूर्व पार्षद सुखलाल सरगरा, पूर्व सरपंच प्रहलाद लौटती, भामाशाह मोहनलाल दिल्ली, जतिन कुमार आर चौहान अहमदाबाद सेजल चौहान, ,जगदीश भाटी जोधपुर, मीडिया ओम प्रकाश (सागर)चौहान, चंपालाल, देवीलाल, कन्हैयालाल ,महेंद्र राठौर,रमेश हरियाडा,  सुरजाराम लाम्बा , रावजी गोपीकिशन, शंभू दास शक्ति पीठ बिलाड़ा, कैलाश पिचियाक आदि लोग उपस्थित थे l