रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों का आतंक

रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों का आतंक,
आबुरोड रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों का आतंक, आतंक भी ऐसा की अधिकारी भी है मौन
रिपोर्ट:दिनेश मेगवाल
खबर आबुरोड
एंकर...... आदर्श रेल्वे स्टेशन पर टिकट दलालों की दादागिरी ऐसी की अधिकारी भी है ध्वस्त, और दलाल है मस्त, जानकारी के अनुसार आप को बता दें , की आज टिकट आरक्षण कार्यालय पर एक वाक्य देखने को मिला जहां दलालों के आगे एक यात्री की टिकट नहीं निकल सकीं, यात्री का कहना है कि वह सुबह जल्दी आकर खड़ा हो गया था,उस के बाबजूद भी दलालों ने मेरी टिकट नहीं बनने दी रोज एक ही चेहरे के 4 से 5 लोग आकर आरक्षण कार्यालय में आकर खड़े हो जातें हैं और दादागिरी करतें है यही नहीं उदयपुर ,मावली मारवाड़ , जोधपुर, पिंडवाड़ा ,जवाई बांध जवाली, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, बगड़ी नगर, बर,रायपुर सोजत रोड, ब्यावर अजमेर से लगाकर अहमदाबाद तक रेलवे टिकट कार्यालय की मिलीभक्ति से दलाल काउंटर बड़े पैमाने पर काम करने की मिलीजुली साजिश। बड़े पैमाने पर पैसा लेकर प्रवासियों को परोसते हैं कालाबाजारी के टिकट।
सूत्रों की माने तो रेलवे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव मोदी सरकार रेलवे टिकटभ्रष्टाचार खत्म करने के खोखले दावे हो रहे साबित। रेलवे टिकट अधिकारियों की भ्रष्टाचारी दिन-दिन बढ़ती नजर आ रही है ऑनलाइन टिकट बुकिंग के पहले हो जाती है काला बाजार की टिकटों की बुकिंग। आमजन टिक से वंचित होकर बता रहे हैं आप बीती।