देवीकंवर के साथ साथ भगवानसिंह का किया बहुमान

देवीकंवर के साथ साथ भगवानसिंह का किया बहुमान

 देवीकंवर के साथ साथ भगवानसिंह का किया बहुमान

सोजत । उपखण्ड कार्यालय सोजत मे कार्यरत कनिष्ठ सहायक भगवान सिंह व देवीकंवर का देर शाम जारी सुची मे पदौन्नति मिली । भगवान सिंह व देवीकंवर का माल्यार्पण कर बहुमान किया गया । इस अवसर पर जगदीश सीरवी ने अपने उद्बोधन मे पदौन्नत कार्मिकों का मुंह मीठा करवा कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम मे रतनसिंह, सत्यप्रकाश चौहान, हैमन्त सौंलकी,हरेंन्द्र सोऊ, रतनलाल सैन,रघुवीर सिंह, इरफान तथा मनोहर पालडिया उपस्थित थे ।