पाली एसपी से मिले डॉक्टर्सःमारपीट करने के आरोपी ने डॉक्टर के खिलाफ करवाया झूठा मुकदमा निष्पक्ष जांच हो

पाली एसपी से मिले डॉक्टर्सःमारपीट करने के आरोपी ने डॉक्टर के खिलाफ करवाया झूठा मुकदमा, निष्पक्ष जांच हो।

द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क

रिपोर्टर पवन पांडे 

पाली राजकीय मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन पाली के तत्वावधान में बुधवार को डॉक्टर्स एसपी चूनाराम जाट से मिले। उन्होंने बताया की डॉक्टर सुशील कुमार बाकोलिया के साथ गत दिनों मारपीट हुई थी। आरोप हैं की घटना कई दिन बीत जाने के बाद आरोपी ने डॉक्टर के खिलाफ़ tp नगर थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। इसको लेकर डॉक्टर्स में रोष हैं। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।

बता दे की बांगड़ हॉस्पिटल पाली में कार्यरत डॉ. सुशील कुमार बाकोलिया सहायक आचार्य शिशु एवं बाल रोग विभाग पर 2 मई की शाम को उनके घर के पास बजरंग नगर निवासी प्रकाश चन्द्र पुत्र मांगीलाल प्रजापत ने गाड़ी टकराने की बात का हवाला देकर अचानक हमला कर उनके साथ मारपीट व गाली गलौच की गई। जिससे डॉ. सुशील कुमार के मुहं पर गम्भीर चोटे आई व टांके लगाने पड़े। इसको लेकर डॉ. सुशील ने ट्रासंपोर्ट नगर में मामला दर्ज करवाया था। आरोपी को पुलिस ने शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके एक-दो दिन बाद प्रकाश चन्द्र ने डॉक्टर सुशील के खिलाफ उसकी पत्नी के साथ छेडछाड व मारपीट का मामला थाने में दर्ज करवा दिया। जो पूर्णतया निराधार एवं तथ्यहीन हैं। इस कारण से पीडित डॉ. सुशील कुमार को ओर अधिक मानसिक पीडा पहुंची है। वही इसको लेकर डॉक्टर्स में भी रोष हैं। ओर इसकी राजस्थान मेडिकल कॉलेज चिकित्सक संघ पाली कड़ी भर्त्सना करता है। उन्होंने ज्ञापन देकर मामले में उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की।ज्ञापन देते समय डॉ. सुशील कुमार, डॉ. Ak मौर्य, डॉ महेन्द्र चौधरी, डॉ. अशोक नेनीवाल डॉ. Sk स्वर्णकार, डॉ. अनिरुद्ध शर्मा, डॉ. Ds राठौड़, डॉ. गौरव कटारिया, डॉ. रामगोपाल कुमावत, नर्सिंग यूनियन अध्य्क्ष जालमसिंह, कैलाश मेघवाल, शैलेंद्र सिंह तंवर, देवेंद्र मौर्य, मोहम्मद खुर्शीद, राजेश भाटी सहित कई जने मौजूद रहे।