सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की दी जानकारी हेलमेट वितरित किए

सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की दी जानकारी हेलमेट वितरित किए

सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की दी जानकारी,हेलमेट वितरित किए
 दौसा/ सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को सोमनाथ सर्किल पर इनर व्हील क्लब व श्यामा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल और सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में हेलमेट वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें आरटीओ ज्ञानदेव विश्वकर्मा, यातायात पुलिस  से राजेश चौधरी, विष्णु शर्मा कलेक्ट्रेट दौसा, सरस्वती वेलफेयर के कोऑर्डिनेटर नीरज शर्मा व इनरव्हील क्लब के सदस्य मौजूद रहे। जहां जरूरतमंद व्यक्तियों को माला पहनाकर हेलमेट वितरित किए। साथ ही सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा रेडियम टेप और नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। आरटीओ ज्ञानदेव ने बताया कि टू व्हीलर वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें साथ ही फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगावे ओवरटेक करते समय सावधानी बरते साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉक्टर शर्मिला अटोलिया ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर सामाजिक व सड़क सुरक्षा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है। जिससे कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा हो।