लोकसभा आम चुनाव 2024 नागरिक होने का फर्ज निभाये देशहित में मतदान अवश्य करे

लोकसभा आम चुनाव - 2024 नागरिक होने का फर्ज निभाये देशहित में मतदान अवश्य करे

रैली निकाल मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ 

पाली । लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न कार्यालयों व महाविद्यालयों में संकल्प पत्र रैली एवं मतदाता शपथ दिलाकर मतदान से संबंधित जानकरियों दी गई। 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निवार्चन क्षेत्र पाली एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव को लेकर विधानसभा स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पंचायत समिति सभागार में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, समग्र शिक्षा की और से विशेष योग्यता वाले दिव्यांगजनों के शिक्षा अधिकारियों के लिए आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला में पाली तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने निवार्चन से जुड़ी विभिन्न जानकारियों देते हुए शपथ दिलाई। उन्होंने निर्वाचन विभाग की और से जारी वोटर हैल्पलाइन एप, सक्षम एप, केवाईसी, सीविजिल आदि के बारे में जानकारी देते हुए मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान करने की बात कहीं। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा दिलीप करमचंदानी, एसीबीओ देवेन्द्र प्रसाद डाबी, प्रभुसिंह राजपुरोहित, ब्लॉक स्वीप प्रभारी  अनिल नामा, मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह परिहार, दीपक सिंह भाटी, शिवराम, भरत शर्मा, सुमित सैन आदि मौजूद रहे। इसी तरह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों की और से लोकसभा चुनाव के तहत रामासिया गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रभारी अक्षय बिस्सा ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य जीएस वर्मा के तहत छात्राओं ने ‘‘छोडा अपने सारे काम पहले करो मतदान’’ नारे लगाते हुए ग्रामीणों को विभिन्न एप डाउनलोड करवाकर उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अनिता माथूर, दिक्षा जोशी, बीएल मालविय, विनय वर्धन आदि मौजूद रहे।