सार संभाल यात्रा महिला मंडल

सार संभाल यात्रा महिला मंडल
आमेटअखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तुलसी विहार में विराजित साध्वी श्री विशद प्रज्ञा जी ठाणा 4 के सानिध्य में महिला मंडल की सार संभाल हेतु। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के मेवाड़ क्षेत्रीय प्रभारी श्रीमती नीना कावड़िया व श्रीमती उषा सिसोदिया आमेट पधारे। महिला मंडल की बहनों द्वारा पधारी हुई बहनों का तिलक व उपरना द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जी ने नमस्कार महामंत्र से किया। मंडल की सभी बहनों ने सामुहिक प्रेरणा गीत का संगान द्वारा मंगलाचरण किया। महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा ने स्वागत अभिनंदन किया।साध्वी श्री विशद प्रज्ञा ने हमें फरमाया कि । नीना कावड़िया यदि ऐसे ही अधिक प्रयास करते रहे।व परिषद की सार संभाल कर नवयुवती बहनों को मंडल से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। श्रीमती नीना वं श्रीमती उषा ने रजिस्टर चेक किया। और रजिस्टर को कैसे मेंटेन करना है और त्रुटियां थी उनको कैसे सही करें इसको बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया साधारण सभा और कार्य समिति की बैठक में कैसे और क्या एजंडा रख कर लिखित में रजिस्टर कैसे लिखना सभी बातों को अच्छे से समझाया। महिला मंडल की चारों परियोजना के बारे में बताया वह स्कूल जाकर छोटे-छोटे बच्चों को कहानी के माध्यम से समझाना वह कुछ गेम्स खिलाना व बच्चों को इनाम देने को कहा आमेट महिला मंडल बहुत ही एक्टिव है और सभी में एकता और सामंजस्य बना रहे।आमेट में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में अनिता छाजेड़, हेमलता भंडारी, जतन देवी बंम्ब,मंजू हिरण ,मधु श्रीश्री माल, विमला देवी चोरडिया, पारस देवी चोरड़िया, संतोष देवी हिरण, मंजू देवी हिरण, व कन्या मंडल संयोजीक अंजलि पितलिया ,भवी डूंगरवाल,अक्षि डूंगरवाल, महिमा बंम्ब, आदि की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन आशा डूंगरवाल ने किया। यह सूचना जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।*