सरगरा समाज ने प्रभारी मंत्री को सोपा ज्ञापन

सरगरा समाज ने प्रभारी मंत्री को सोपा ज्ञापन।
पाली/ बाबूलाल आर्य ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री जाबर सिंह खरर्रा से सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपकर पुर्व दिनो में हुई घटनाए जैतपुर में जसवंत सरगरा कि निर्मम हथियार, नारलाई में गवरा देवी, संत पोमजी महाराज की धर्मपत्नी हत्या आदि ऐसे कई घटनाएं हुईं है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही कि गई है। सरगरा समाज ने आरोपियो को जल्द से जल्द पकड़कर गिरफ्तारी मांग की गई।
इस दौरान संत संपतराज , बाबू नाथ महाराज , गोवर्धनलाल कच्चंछवाह , एडवोकेट राजाराम परमार, मिश्रीलाल, मनोहरलाल बालवंशी , विजयराज चौहान, मनोहरलाल, मोहनलाल,मालाराम, चंपालाल आदि रहें।