भाजपा राजस्थान वृहद प्रदेश कार्य समिति बैठक ।

भाजपा राजस्थान वृहद प्रदेश कार्य समिति बैठक ।
जयपुर । 2024 भाजपा राजस्थान वृहद प्रदेश कार्य समिति की सीतापुरा में बैठक आयोजित कि गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोक सभा चुनाव में विदेशी ताकतों के कारण हम हार गए, विशेष अथिति चुनाव प्रभारी ड्रा. विनय सहस्त्रबुध्य ने कहा कि हम जीत से 60-65 सीट कम लाए,अध्यक्षता कर रहे मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आम परिवारों को लाभांवित कराना है ।
केंद्रीय संसदीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि संविधान हटाने के विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार से हम हार गए, प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया ।
पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे बैठक में उपस्थित रही, सभा को भूपेंद्र यादव,गजेंद्र सिंह शेखावात, विजया राहटकर, प्रभु लाल सैनी,मदन दिलावर,बाल मुकंद आचार्य, सुभाष मील,हंस राज,भागीरथ चौधरी सहित अनेक नेताओं को संबोधित किया।
बैठक में प्रदेश भर के वरिष्ट नेताओ, पूर्व मंत्रियों, विद्यायको, प्रदेश कार्य समिति सदस्यों, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा व समस्त प्रदेश अग्रिम संघटनों व जिला संयोजको ने भाग लिया ।
बैठक में पाली जिले से भाजपा जिला अध्यक्ष मनसा राम परमार,उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी,ओबीसी प्रदेश मंत्री किशन सोनी,भाजपा अग्रिम संगठन के जिला संयोजक व प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुंदन सिंह पंवार,खीमा राम चौधरी, कन्हेया लाल ओझा, इंद्रा सिरवी सहित अनेक सदस्यो ने भाग लिया ।