वर्षों पुरानी सोजत रोड रेल्वे जन समस्याओं के निदान की निरंतर मांग प्रयासरत - पंवार

वर्षों पुरानी सोजत रोड रेल्वे जन समस्याओं के निदान की निरंतर मांग प्रयासरत - पंवार
वर्षों पुरानी सोजत रोड रेल्वे जन समस्याओं के निदान की निरंतर मांग प्रयासरत - पंवार

वर्षों पुरानी सोजत रोड रेल्वे जन समस्याओं के निदान की निरंतर मांग प्रयासरत - पंवार

सोजत रोड/ पाली  (द भास्वर टाईम्स News Network)रेल्वे क्षेत्रीय यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह पवार व महासचिव ने प्रेस नोट जारी कर सोजत रोड रेल्वे जन समस्याओं के निदान संबंधित पिछले 22 वर्षों से समिति के माध्यम से मांग की जा रही है ।

समिति महासचिव ने बताया कि मीटर गेज से ब्रॉड गेज आमान परिवर्तन के बाद सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे जन समस्याओं का अब्बार लग गया । 

भूमाफियो के इशारे पर बगड़ी मार्ग से फुलाद मार्ग को सीधा जोड़ने वाला मार्ग बंद करने,बस स्टैंड हटाने,रेल्वे बाउंड्री वॉल करने के बाद गरीब,दलित, पिछड़े,हाथ ठेला,छोटे दुकानदार पूर्णता बंद हो गई,गरीबों की रोजी-रोटी छीन गई,लोगों के भूखे मरने की नौबत आ गई,मुख्य बाजार से बसो का आवागमन बंद हो गया,रेल्वे के कई ऑफिस हटा दिए,एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ,यात्री कम पढ़ने लग गए,मेंन बाजार व्यापारियों को बिक्री पर बूरा असर पड़ा एवं व्यापार कम हो गया ।

चुल बुल नेता गिरी रोड़े डालने
से इतिहास नहीं बनता ।

यो ही शहीदो की समाधि नहीं सजती ।

इतिहास गवाह है हमने तो दी प्रयासो की कुर्बानी ।

बेंगलुरु ट्रेन ठहराव को लेकर क्षेत्रीय जागरूक संगठनों,प्रवासी बंदूऑ,रेल्वे संघर्ष समिति,लायंस क्लब,व्यापार मंडल,मुस्लिम संगठन,सोजत मेहंदी उद्योग एशोसियन सहित आम जनता ने 50 हजार से अधिक जनमानस ने रेल्वे संघर्ष समिति के प्रसिद्ध उद्योगपति प्रकाश सिंह कच्छवाह,राजेश सिंह कच्छवाह,पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे,पूर्व सरपंच संपत राज मोदी,पाली जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सवाई सिंह देवड़ा,पूर्व प्रधान देवराम सीरवी,समाजसेवी महावीर गांधी,मनीष जैन,भोमाराम माली,संजय त्रिवेदी,ज्ञानचंद उपाध्याय,पंडित दिनेश त्रिवेदी,पूर्व उपप्रधान पारसमल जांगिड़,व्यापारी मोहनलाल पोकरणा,बरकत कुरैशी,नथमल जांगिड़ सहित अनेक लोगों ने बेंगलुरु ट्रेन ठहराव के लिए विशाल रैली रेल रोको आंदोलन किया गया,लाटी चार्ज हुआ, कहीं गिरफ्तारी हुई,जो समस्त देश में चर्चित हुआ,सिविल पुलिस ओर रेल्वे पुलिस ने कहीं मुकदमे दर्ज किए 10 वर्षों तक मुकदमे विचारधीन होकर अंत में जनहित में फैसला हुआ,मसलन पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया ।

रेल्वे क्षेत्रीय यात्री सेवा समिति निरंतर सोजत रोड रेल्वे जन समस्याओं के निदान के लिए प्रयास कर रही है,उन्हें प्रयासों में पुष्कर से मारवाड़ जंक्शन सटल ट्रेन सेवा सुरू हुई,रेल्वे बुकिंग, कंप्यूटराइज सेवा,दो रेल्वे प्लेट फार्म, टीन शेड,फुट ओवर ब्रिज जन सुविधार्थ विकास कार्य हुए ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव से भेटकर निरंतर रेल्वे जन समस्याओं की मांग कर सोजत रोड रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ने,रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण,रेल्वे अंडर ब्रिज पास करना,बगड़ी मार्ग से फुलाद मार्ग रोड रेल्वे सीमा में रेल्वे आम रास्ता देने पर एवम रेल्वे स्टेशन सौंदर्यकरण सहित सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन देने पर क्षेत्रीय आम जनता एवं अनेक सामाजिक संगठनों में हर्ष की लहर दौड़ गई ।

समिति दिन व रात्री कालीन दो- दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराने,लोकल ट्रेन जयपुर से मारवाड़ तक को अहमदाबाद तक बढाने,50 वर्षो की पुरानी मांग सोजत रोड / बगड़ी नगर से बिलाड़ा रेल्वे लाइन से जोड़ने,रेल्वे स्टेशन सामने कॉलोनी साइड में बुकिंग खोलने सहित आम मांगो का निरंतर प्रयास है । 

चुनावो के मध्य 10 वर्षों के बाद एक मात्र ठहराव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व  रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव के निर्देशानुसार दौलतपुर चौक - साबरमती इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन सोजत रोड रेल्वे स्टेशन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में पाली सांसद पी पी चौधरी ने सोजत रोड रेल्वे टिकटो की काला बाजारी रोकने संबंधित रेल्वे अधिकारियों को निर्देश दिए की बुकिंग केअंदर बाहर सी.सी.टी.वी.केमरे लगाए जाए व सूत्रों की मानते हुऐ पंवार ने सांसद महोदय को पूरी जानकारी के साथ पाली जिले के सभी रेलवे स्टेशनो पर टिकट ब्लैक करने वाले अपनी चुनीदा टीम के साथ बड़े पैमाने पर लाखों के मालिक बनते जा रहें हैं जिसमें टिकट की मिलीभक्ती के कारण आमजन,प्रवासियो को टिकट खिड़की से वंचित लौटना पड़ता है।
वहीं पर प्रवासी सिरवी ने सांसद को बताया कि प्रवासी यात्रियों से रेल्वे टिकिट के 4-4 हजार रुपए टिकट की दलाली खुलेआम लेते है। जो हमे मजबूरन टिकट लेने पड़ते हैं।आधुनिकता तकनीकी से सोजत रोड़, मारवाड़जंशन,बगड़ी नगर, रानी,फालना,जवाली, पिंडवाड़ा,रायपुर ब्यावर,आदि अनेक रेलवे स्टेशनो से टिकिट खिड़की से वचित ही लोटना पड़ता है।अतःसांसद महोदय से गुजारिश है कि जल्दी- से जल्दी अंदर,बाहर सीटीवी केमरे लगवाने से टिकिट की कालाबाजारी से आमजन को राहत अतिशीघ मिल सकें। आमजन से मेरा निवेदन है रेलवे जन समस्याओं के लिए हमेशा निस्वार्थ भाव से प्रयासरत रहूंगा।