फर्जी आई. आर. एस. अधिकारी को कोतवाली पुलिस ने किया  गिरफ्तार

फर्जी आई. आर. एस. अधिकारी को कोतवाली पुलिस ने किया  गिरफ्तार
Photo the bhaswar times (dk@pali)

फर्जी आई. आर. एस. अधिकारी को कोतवाली पुलिस ने किया  गिरफ्तार

पाली/ जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि गत10 मार्च की रात्रि को सर्किट हाउस मैनेजर धीरेन्द्र सिंह के सुचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची वहा ठहरे अधिकारी कि जांच, जब जांच कि पुष्टि होने पर कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया तथा उमेश कुमार सिघंल नाम के व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की गई तो फर्जी अधिकारी बन कर सर्किट हाउस में न्यूनतम दरो पर रूकना पाया गया जिस पर आरोपी को गिरफतार किया गया।