सभा में कम भीड़ देख भाजपा मंत्री को आया गुस्सा भाजपा कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार मंच छोड़कर चले गए किरोड़ी

सभा में कम भीड़ देख भाजपा मंत्री को आया गुस्सा,भाजपा कार्यकर्ताओं को लगाई फटकार मंच छोड़कर चले गए किरोड़ी
बस्सी/दौसा। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इन दिनों प्रत्याशियों के समर्थन में विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को आयोजित करते देखे जा सकते हैं। प्रत्याशियों के समर्थन में मंत्री और कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे जनसभा का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं यह वीडियो जिले में ही नही बल्कि पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में लोगों के अलग-अलग कमेंट देखने को भी मिल रहे हैं। बस्सी के निकट बासखो खोरी गांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को आयोजित चुनावी जनसभा का एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में खोरी गांव में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे तो वहां कम भीड़ देखकर उखड़ गए और भाजपा कार्यकर्ताओं पर गुस्सा आ गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा सभा स्थल से बिना भाषण दिए स्टेज छोड़कर मंच से चले गए। इससे पहले सभा में कम भीड़ जुटने से नाराज मंत्री डॉ किरोड़ीलाल ने कार्यकताओं को जमकर फटकार लगाई उन्होंने कहा शर्म आनी चाहिए तुमको बोले यही मेरा भाषण हैं चले जाओ अपने अपने घर इसके बाद वे बिना भाषण दिए मंच छोड़कर चले गए।डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा विधानसभा चुनावों में ईमानदार व्यक्ति को हराकर मेरी इज्जत नही रखी तो अब क्या रखोगे। मुझे शर्म आ रही हैं ऐसी सभा करके..! मोदी जी को फोन कर बोल देता हुं की बस्सी के लोग तो बिल्कुल पागल हो गए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ हैं। हाल ही में किरोड़ी ने एससी एसटी को लेकर भी एक बयान दिया था। इसके अलावा महवा में उन्होंने मंत्री पद छोड़ने का भी एक बयान दिया था वह बयान भी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया में एक यूजर ने लिखा कि राजस्थान में एक दिग्गज भाजपा नेता डॉ किरोड़ीलाल मीणा की अग्नि परीक्षा लेने में कोई कसर नही छोड रही पूर्वी राजस्थान में प्रचार का मतलब धधकती आग में कूदने जैसा काम हैं। लेकिन फिर भी कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा घर घर जाकर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। अब देखना हैं। आने वाला समय बाबा के लिए क्या गुल खिलाता हैं।