आमीन रंगरेज को स्टेट हज ट्रेनर के रूप में किया चयन 

आमीन रंगरेज को स्टेट हज ट्रेनर के रूप में किया चयन 
Photo the bhaswar times (dk@pali)

आमीन अली रंगरेज को स्टेट हज ट्रेनर के रूप में किया चयन 

राजस्थान प्रदेश स्तरीय हज कमेटी जयपुर ने आमीन अली रंगरेज़ का स्टेट हज ट्रेनर के रूप में चयन किया है। राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ० महमूद अली खान की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में हज यात्रा-2024 के ट्रेनर्स की ट्रेनिंग हेतु पाली से हज खिदमतगार आमीन अली रंगरेज़ चयन किया गया है जो हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की दिनांक 3-4 मार्च को नई दिल्ली वेट लिफ्टिंग ऑडिटोरियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड में विभिन्न प्रदेशों के हज ट्रेनर्स की दो दिवसीय ट्रेनिंग में भाग लेंगे ।

इस दौरान  रंगरेज को कई लोगो ने बधाई।