समाज के छात्रावास में समाज उत्थान के लिए हुई बैठक

समाज के छात्रावास में समाज उत्थान के लिए हुई बैठक
पाली।(dk@pali)भील समाज छात्रावास में बैठक रखी गई है जिसमे कई लोग शामिल हुए सभी ने अपने - अपने विचार विमर्श किए विशेष शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, बालोतरा पाली के युवा ,बुजुर्ग शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया है भील समाज को रेगिस्तान जनजाति क्षेत्र लागू (डीटीएसए) की मांग लागू करने के लिए विशेष पुरजोर प्रयास कर रहे है।अभी भी कई युवा रोज़गार से वंचित हैं।यथावत आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है। समाज के अन्य जुड़े मुद्दे पर चर्चा कि गई। इस दौरान एडवोकेट सुरेश राणा ,नखताराम बाड़मेर, किशनराज , जीतू भील जोधपुर इत्यादि मौजूद रहें।