गहलोत अध्यक्ष बने मुक्तिधाम विकास समिति के चुनाव सम्पन्न

गहलोत अध्यक्ष बने मुक्तिधाम विकास समिति के चुनाव सम्पन्न

गहलोत अध्यक्ष बने मुक्तिधाम विकास समिति के चुनाव सम्पन्न


सोजत सिटी. सरगरा समाज मुक्तिधाम विकास समिति की एक बैठक मुक्तिधाम परिसर में सम्पन्न हुई। इस मौके अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव पद के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से तीनों पदों पर र्निविरोध निर्वाचित हुए जिसमें महेश गहलोत को तीसरी बार पुन: अध्यक्ष बनाया गया। वही कोषाध्यक्ष पद पर मास्टर नारायणलाल गहलोत व सचिव पद पर अधिवक्ता अशोक गहलोत चुने गए। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि मुक्तिधाम विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने समाजबंधुओं से मनभेद मतभेद भुलाकर विकास को गति देने पर बल दिया। कोषाध्यक्ष गहलोत ने विकास कार्यो के साथ आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा आगामी दिनों में होने वाले विकास कार्यो की रणनीति तय की गई। सचिव गहलोत ने समिति द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। श्रीराजाबलि प्रगतिशील विचार मंच अध्यक्ष विनोद मारू ने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव मुक्तिधाम विकास के लिए सबको बढ़चढक़र भागीदारी निभानी होंगी। थानाराम राव ने समाजबंधुओं से हरसंभव सहयोग करने की बात कही। इस मौके नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित भामाशाहों, वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का साफा, माला व शॉल ओढ़ाकर सत्कार किया गया जहां  विनोद मारू, बुद्धाराम पंवार, प्रेमराज,  कैलाशचंद गहलोत, मेहंदी व्यापारी महावीर गहलोत, सुरेशचंद, अर्जुन चौहान, मेहंदी व्यवसायी हरिश गहलोत, रतन राधे, अधिवक्ता गजेंद्र गहलोत, राकेश कुमार, जगदीशचंद, लोकेश सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।
संलग्न फोटो 2 - सोजत। मुक्तिधाम विकास समिति बैठक में बोलते अध्यक्ष व मौजूद समाजबंधु। 
------------------