13 वी जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता- 28 खिलाड़ियों ने लिया भाग

13 वी जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता- 28 खिलाड़ियों ने लिया भाग
पाली। ब्राइट फ्यूचर एकेडमी मारवाड़ जंक्शन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित हुई 13 वी जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता,जिसमे 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया गया पाली के सात और मारवाड़ जंक्शन के इकीस खिलाड़ियों ने भाग लिया । एक खिलाड़ी ने ग्रीन बेल्ट ,6 खिलाड़ियों ने ऑरेंज बेल्ट और 21 खिलाड़ियों ने येलो बेल्ट हासिल किया है।
जिला और राज्य कराटे संघ सचिव कोच सेनसाई मोइनुदीन ने बताया कि प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक की भूमिका मोहम्मद अजीज थाइम ने निभाई। खिलाड़ियों को बेल्ट, सर्टिफिकेट ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के संस्थापक कल्याण सिंह और राजस्थान कोंबेट कराटे संघ के अध्यक्ष साहिल डांगी जी ने दिए और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी आगामी।