रोहट -राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकरलाई में नवनिर्मित मुख्यद्वार का हुआ लोकार्पण

रोहट -राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकरलाई में नवनिर्मित मुख्यद्वार का हुआ लोकार्पण
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 रोहट-  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकरलाई में नवनिर्मित मुख्यद्वार का हुआ लोकार्पण ।

पाली(dk@pali)रोहट उपखंड क्षेत्र के सुकरलाई गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्व.श्री गोपालसिंह राजपुरोहित की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सजना कंवर, पुत्र पप्पुसिंह, हनुमानसिंह, कालूसिंह राजपुरोहित परिवार की और से नवनिर्मित मुख्यद्वार का लोकार्पण समारोह प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। भामाशाह परिवार की श्रीमती संजना कंवर के हाथों जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में फीता कटवाकर मुख्य द्वार का उदघाटन करवाया गया।

 इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महावीरसिंह सुकरलाई ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में व विद्यालयों के विकास में योगदान देना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है, विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण कर भामाशाह परिवार ने धन का सदुपयोग किया है। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि आपस मे प्रेम-भाईचारे के साथ गांव के विकास में यथायोग्य योगदान दे।

मुख्य द्वार के साथ ही भामाशाह परिवार की और से विद्यालय को एक एलईडी टीवी व सभी विद्यार्थियों को वॉटर बोतल उपलब्ध करवाई गई। ग्रामवासियों की और से भामाशाह परिवार का सम्मान किया गया।

इस दौरान सरपंच राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, पार्षद प्रतिनिधि जयसिंह राजपुरोहित,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह खुंडावास, सरपंच प्रतिनिधि पेमाराम विश्नोई, उप सरपंच अर्जुनसिंह जोधा इत्यादि रहे।