महिला मित्र मंडल ने मनाया शिवरात्रि पर्व

महिला मित्र मंडल ने मनाया शिवरात्रि  पर्व
Photo the bhaswar times (dk@pali)

Mahila Mitra Mandal celebrated Shivratri festival.

पाली शहर के महालक्ष्मी नगर में महाशिवरात्रि को लेकर भजन अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया|अशोक प्रजापत मामावास ने बताया की इस मौके पर महालक्ष्मी नगर महिला मित्र मंडल द्वारा आईमाता मंदिर व चर्च के पास स्थित महालक्ष्मी गार्डन के पार्किंग में महादेव व पार्वती के स्वांग रचे बालक,बालिकाओं ने मनमोहक झांकियां द्वारा प्रस्तुति दी गई| व्यवस्था में जुटे तेजप्रकाश प्रजापत धाकड़ी ने बताया कि इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, समाजसेवी उदय सिरवी,मोतीलाल वैष्णव इत्यादि