विदेश मंत्री ने पवार का हृदय से आभार व्यक्तिश किया 

विदेश मंत्री ने पवार का हृदय से आभार व्यक्तिश किया 

विदेश मंत्री ने पवार का हृदय से आभार व्यक्तिश किया 

द भास्वर टाईम्स News Networking 

पाली ( सोजत रोड ) भारत सरकार के विदेश मंत्री  ड्रा.एस.जयशंकर ने अग्रिम संगठन के भाजपा पाली जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुंदन सिंह पवार को नवगठित सरकार पर पत्र प्रेषित कर हृदय से आत्मीय आभार व्यक्तिश किया । 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीसरे काल खंड के कुशल नेतृत्व में विकसित भारत निर्माण संकल्प सभी जनों के अग्रसर योगदान संकल्पित किया  ।