पाली में निकला" रोजगार दो न्याय दो" का मशाल जुलूस

पाली में निकला" रोजगार दो न्याय दो" का मशाल जुलूस
द भास्वर टाइम्स News network (dk@pali)
पाली युवा मिडिया समन्वयक चंद्रकांत मारू ने बताया की जिला कलेक्ट्रेट चौराहे से अंबेडकर सर्कल तक राजस्थान सह प्रभारी युवा कांग्रेस के धीरज सिंह और पाली जिला प्रभारी ऋषि टाक पाली युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोवर्घन देवासी के नेतृत्व में युवाकांग्रेस के कार्यकर्ता ने विशाल मशाल रैली निकाल कर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार जो युवाओं के साथ कुठारघात किया, लाखो युवाओं को बेरोजगार कर दिया रोजगार देने के नाम पर मोदी सरकार का स्कोर "0"शून्य रहा , लाखो पढ़े लिखे युवा आज बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे और देश पलायन कर रहे
वर्जन:- धीरज सिंह ने बताया की राहुल गांधी की मुहीम "रोजगार दो न्याय दो "यह हर युवा तक पहुंचाने का संकल्प युवा कांग्रेस करेगी, इस मौके पर पाली कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीज दर्द , शहर अध्यक्ष जीवराज बोराणा, मेहबूब टी, जोगाराम सोलंकी , पुनीत दवे ,कृष्णा सांसी, भेराराम गुर्जर , मांगूसिंह दूदावत, रफीक चौहन, दिनेश दवे , जीवाराम पंवार ,बीजाराम गहलोत, आलमीन भाटी , रोहित कछ्वाह , कालूराम विश्नोई इत्यादि रहे।