पाली जाडन आश्रम दुनिया का एकमात्र विशाल भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 2000 विदेशी श्रद्धालु होंगे शामिल
पाली जाडन आश्रम दुनिया का एकमात्र विशाल भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 2000 विदेशी श्रद्धालु होंगे शामिल
पाली जाडन आश्रम दुनिया का एकमात्र विशाल भव्य मंदि
पाली । द भास्वर टाईम्स News network
ज़िले में दुनिया का एकमात्र भव्य मंदिर जो 250 एकड़ में चार मंजिला इमारत और 108 कमरे इस तरह बनाए गए हैं कि आश्रम ओम आकार की तरह नज़र आता है। इसका शिलान्यास 23जनवरी 1995 में हुआ था इसके निर्माण में 28 वर्ष का समय लगा। अब इसका लोकार्पण 19 फरवरी से होने जा रहा है। यह मंदिर राजस्थान के पाली ज़िले के नैशनल हाइवे न.162 पर स्थित जाडन ग्राम में विश्वगुरुकुल आश्रम है।आश्रम में 10 फरवरी से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। 10 से 18 फरवरी तक शिव- पुराण की कथा होगी। समारोह में देशभर से साधु-संत और श्रद्धालु आयेंगे।विदशो में 3500 आश्रम हैं। जिसमे करीब 2000 से ज्यादा अनुयायी आएंगे। उसमे 300 के लगभग आ चुके है और शेष 1700 लोगो का रजिस्ट्रेशन आने के लिए हो चुका है।मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था आश्रम परिसर में विशेष कॉटेज बनाकर की जा रही है। लोकार्पण समारोह की तैयारियां चरम पर हैं। संत महेश्वरानंद के भक्त, आश्रम प्रबंधन और 500 से ज्यादा वॉलेंटियर्स की टीम जुटी है।
वर्जन-स्वामीअवतारपुरी ने बताया-मंदिर और आश्रम परिसर का लोकार्पण19फरवरी को होगा।शिव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में10फरवरी से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।10से18फरवरी तक शिव-पुराण कि कथा होगी।समारोह में देशभर से साधु-संत और श्रद्धालु आदि आयेंगे।स्वामी महेश्वरानंद के विदशो के 3500आश्रम हैं। जिसमे करीब 2000 से ज्यादा अनुयायी आएंगे। उसमे 300 आ अभी आ चुके है और शेष1700 लोगो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इस समारोह में शामिल देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव को भी निमंत्रण भेजा है वो आमंत्रित होंगे।