शहर में गुणवत्ता के साथ निकला पथ संचलन

शहर में गुणवत्ता के साथ निकला पथ संचलन
द भास्वर टाईम्स News network(dk@pali)
पाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सानिध्य में आज का यह पथ संचलन निकाला गया। गुणवत्ता पथ संचलन में विशेष प्रशिक्षण के पश्चात चयनित स्वयंसेवको द्वारा घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर गुणवत्ता पूर्ण संचलन किया।
वर्जन:-जिला संघचालक नेमीचंद अखावत ने बताया की गुणवत्ता पथ संचलन में बड़ी संख्या में चयनित स्वयंसेवकों ने सभी पूर्ण गणवेशो में भाग लिया। संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण अनुशासनबद्ध तरीके से घोष की ताल पर कदमताल करते हुए चल रहे थे। बांगड़ स्कूल मैदान से प्रारंभ हुआ और शहर के विभिन्न मार्गो अहिंसा सर्किल, सूरजपोल, जोधाणा स्वीट्स, ग्रीन पार्क, सीरवी छात्रावास, शिवाजी सर्कल, हिंदू सेवा मंडल से होते हुए पुनः बांगड़ स्कूल मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ।इस दौरान जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं शहर के नागरिकों द्वारा स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा एवं राष्ट्रभक्ति के उद्घोष लगाकर स्वागत किया गया।