नाकाबंदी के दौरान पकड़ा 2.420किग्रा अफीम दूध आरोपी को किया गिरफ्तार 

नाकाबंदी के दौरान पकड़ा 2.420किग्रा अफीम दूध आरोपी को किया गिरफ्तार 
Photo the bhaswar times (dk@pali)

नाकाबंदी के दौरान पकड़ा 2.420किग्रा अफीम दूध आरोपी को किया गिरफ्तार 

पाली/ पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि  आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की धरपकड व अवैध तस्करी के विरूद्ध चलायें गयें विशेष अभियान के तह पुलिस थाना देसुरी टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर हरिओम आश्रम देसुरी पर नाकाबंदी के दौरान तालिब खान पुत्र कमाल खान के कब्जे से 2.420 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ अफिम का दूध बरामद कर मुलजिम को गिरफतार किया गया।