नामांकन भरने के अंतिम दिन कांग्रेस और बीजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

नामांकन भरने के अंतिम दिन कांग्रेस और बीजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

नामांकन भरने के आखिरी दिन कांग्रेस और बीजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

 

दौसा/लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन बुधवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के उम्मीदवार मुरारीलाल मीणा और भाजपा के कन्हैयालाल मीणा ने जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंन्द्र कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं 5 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए नरेश मीणा ने दौसा लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के पश्चात नरेश मीणा ने कलेक्ट्रेट से सोमनाथ तक कनक दंडवत यात्रा निकाली। इस दौरान नरेश मीणा ने कहा कि जनता का आशिर्वाद लेने के लिए यह कनक दंडवत यात्रा निकाली हैं। दौसा लोकसभा से प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने नामांकन दाखिल करने के बाद गुप्तेश्वर रोड़ स्थित विवाह पैलेस में सभा की। नामांकन सभा में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा पिछली तीन बार दौसा से चुनाव हारे थे अबकी बार पिछले तीन बार का सूद समेत चुनाव जीतेंगे और एतिहासिक मतों से कांग्रेस जीतेगी यह चुनाव मिलकर लड़ना हैं। वहीं पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा भाजपा आए दिन कह रही है कि 400 पार कहीं ये 600 पार नही कह दें भाजपा का हर वो नारा फेल हो रहा हैं। भाजपा इतनी ही मजबूत हैं। तो कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी में क्यों ले रहे हैं। पायलट ने कार्यकर्ताओं से कहा राजस्थान में दौसा की सीट पर सबसे अधिक अंतर से जीतना हैं। नामांकन सभा में पूर्व  विधायक जीआर खटाना, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ,बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा, दौसा प्रधान डीसी बैरवा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन भरने के बाद तीनों ही उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया हैं।