कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने किया नामांकन दाखिल

कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने किया नामांकन दाखिल

कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने किया नामांकन दाखिल 

दौसा/लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन बुधवार को जिला मुख्यालय पर 5 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए नरेश मीणा को पार्टी से टिकट नही मिलने के कारण दौसा लोकसभा क्षेत्र से नरेश मीणा ने जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंन्द्र कुमार के समक्ष बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना एक नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले नरेश मीणा के साथ बड़ी तादाद में युवा पहुंचे लेकिन कलेक्ट्रेट के गेट पर युवाओं को रोका दिया गया। केवल 5 लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई। इसके बाद नरेश मीणा ने कलेक्ट्रेट से लेकर सोमनाथ महादेव मंदिर तक कनक दंडवत यात्रा निकाल जनता से आशिर्वाद मांगा। इस दौरान नरेश मीणा ने कहा कि मुझे कांग्रेस ज्वाइन कराते वक्त टिकट देने की चर्चाएं थी। लेकिन लिस्ट में नाम ही नही आया। ऐसे में दंडवत यात्रा के जरिए लोकसभा क्षेत्र के 18 लाख वोटर से आग्रह करता हुं कि मुझे आशिर्वाद दे। अब मुझे सिर्फ जनता जनार्दन से ही उम्मीद है। इसके पश्चात नरेश मीणा ने देवनारायण मंदिर और मीन भगवान मंदिर पहुंचकर मंदिर में ढोक लगाई।