सवराड विद्यालय में भामाशाह द्वारा लगवाया कैमरा

सवराड विद्यालय में भामाशाह द्वारा लगवाया कैमरा #thebhaswartimes_आपका_शहर_आपकीखबर _
पाली /मारवाड़ द भास्वर टाईम्स News network:-सोजत रोड के समीप सवराड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया साथ जिसमे उत्कर्ष कार्य करने वाले, विद्यालय में व बोर्ड क्लास में अच्छे अंको से आये, खेल खुद प्रतियोगिता में आये उत्कर्ष बालक बालिका क़ो सम्मानित किया गया सवराड सरपंच ममता महेंद्र कुमार प्रजापत द्वारा भामाशाह क़ो प्रेरित कर विद्यालय में भामाशाह दलाराम, रामलाल, मोतीलाल सीरवी बेरा छिंदरिया मद्रास वाले की तरफ से विद्यालय में 8 कैमरा लगवाया गया जिसका उद्घाटन किया गया साथ भामाशाह द्वारा विद्यालय में एक कमरा निर्माण करने की घोषणा की गई साथ ही भामाशाह दलाराम व रामलाल ने बताया की विद्यालय व गांव में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी विद्यालय में तीसरी आँख की नजर रहेंगी जिससे स्कूल की गतिविधिओ पर ध्यान दिया जायेगा गांव का भविष्य बच्चे है इस और पूरी तरह ध्यान दिया जायेगा। राजकीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रा चंद जेलिया के सेवानिवृती का कार्यक्रम कर विदाई दी गई सभी भामाशाह व स्कूल स्टॉफ का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। जिसमे पी ई ई ओ पारसमल गहलोत,पंचायत समिति सदस्य कुकीदेवी गमनाराम सीरवी, भामाशाह रामलाल, दलाराम, मोतीलाल सीरवी, श्याम माली, चुनीलाल सीरवी, महेंद्र कुमार प्रजापत, हंवन्त सिंह, गोपाल राम बामनिया, बाबूलाल विश्नोई, रमेश चंद, मानक चंद, उर्मिला वैष्णव, सुनीता कुमारी, पूजा देवादा आदि उपस्थित थे।