स्व सचिन शर्मा के परिजनों को विप्र सेना ने 51000 की आर्थिक सहायता दी

स्व सचिन शर्मा के परिजनों को विप्र सेना ने 51000 की आर्थिक सहायता दी
बांदीकुई/दौसा, जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में हाल ही में डॉक्टरों द्वारा गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से हुई सचिन शर्मा की दर्दनाक मौत के मामले में स्व सचिन शर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते विप्र सेना पीड़ित परिवार के रायपुरा गांव पहुंचकर तत्काल राहत कोष से 51000 रूपए की आर्थिक सहायता दी गई। इस अवसर पर विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी का कहना है कि पीड़ित परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। आर्थिक मदद के साथ साथ सभी प्रकार की प्रशासनिक मदद भी उपलब्ध कराएंगे। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान विप्र सेवा अध्यक्ष रवि पालीवाल बिवाई ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा लगा करके साथ खड़े है। उन्हें कहीं भी कोई आवश्यकता महसूस होगी तो पूरी विप्र सेना पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहेगी। सचिन अपने परिवार का इकलौता बेटा था सचिन की मौत 23 फरवरी 2024 को हुई थी। लेकिन अबतक सरकार की और से कोई सरकारी मदद नही दी गई है। ग्रामीणों की मदद से सचिन का अंतिम संस्कार हुआ था। लोगो के द्वारा मिल रही मदद उनके गुजारे के लिए पर्याप्त नही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए सरकार सख्त कदम उठा सकती है।