सचिन पायलट के आगामी जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

सचिन पायलट के आगामी जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के आगामी जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर व पौधारोपण को लेकर बैठक करते कार्यकर्ता

सचिन पायलट के आगामी जन्मदिन पर होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

दौसा। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के आगामी जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व पौधारोपण का आयोजन होगा। शिविर की तैयारियों को लेकर रविवार को जिरोता खुर्द में प्रधान पैलेस पर पूर्व प्रधान डीसी बैरवा के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पूर्व प्रधान डी सी बैरवा ने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के आगामी जन्मदिन पर 7 सितंबर को स्वर्गीय राजेश पायलट स्मारक जीरोता खुर्द में होने वाले रक्तदान शिविर व पौधारोपण को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। बैठक में लवाण प्रधान बिना बैरवा,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजेंद्र गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष रोहित मीणा,कैलाश गोठवाल, विजेन्द्र सिंह डोई,महेश कसाना,कृष्ण भंडाना, अंकित सत्तावन, राजकुमार बैरवा,मोईन खान,बाबूलाल टाटा,राकेश देव,मनीष, अजीत बैसला,युवा अध्यक्ष रोहिताश बंशीवाल,कृष्ण जीरोता,रामफूल बैरवा,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।