सड़स हादसे में फोटोग्राफर और सगे भाई दो कि हुई मौत गांव में शोक कि छाई लहर

सड़स हादसे में फोटोग्राफर और सगे भाई दो कि हुई मौत गांव में शोक कि छाई लहर।
तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो भाई हवा में उछलने के बाद नीचे गिर गए। सिर फटने से दोनों की मौत हो गई।
पाली/सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनिहारी चौराह के पास हादसा हुआ जानकारी देते हुए सदर थाना थाना SHO अनिल कुमार ने बताया- हादसा पाली के पणिहारी होटल के पास हुआ। बाइक सवार मंडली निवासी 40 साल का सुरेश गर्ग पुत्र चतराराम गर्ग अपने रिश्ते के भाई मंडली गांव निवासी 65 वर्षीय हरीराम पुत्र खेताराम गर्ग के साथ चोटिल से मंडली गांव आ रहा था। इस दौरान हाइवे पर पणिहारी होटल के निकट पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार का टायर फट गया। जिससे कार आगे चल रही बाइक से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार हरीराम गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और 40 साल के सुरेश गर्ग की उपचार के दौरान बांगड़ हॉस्पिटल में मौत हो गई। दोनों के शव मॉर्च्यूरी में रखवाए गए है।घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी हॉस्पिटल पहुंचे गांव में शोक की लहर छा गईं।