विज्ञान क्विज सेमिनार का अयोजन

विज्ञान क्विज  सेमिनार का  अयोजन

विज्ञान क्विज  सेमिनार का अयोजन

द भास्वर टाईम्स News Network 

सोजत रोड़/पीएम श्री रा ऊ मा वि सोजत रोड में शनिवारीय No Bag day के उपलक्ष्य मे एक विज्ञान प्रदर्शनी एवम बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियो ने एक से बढ़कर एक मॉडल, चार्ट और विभिन्न वस्तुओ का निर्माण कर प्रदर्शनी लगाई गई। विज्ञान क्विज और सेमिनार का भी अयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सोजत रोड नगरपालिका की चेयरमैन लक्ष्मी कछवाह, एसडीएमसी सदस्य  ओमप्रकाश जोशी , अशफ़ाक  , प्राचार्य चेलाराम वारेसा, उप प्राचार्या  वीणा यादव, विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। अतिथिओ ने विद्यार्थियों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना की।