चोरी करने वाले के खिलाफ हुई एफ आई आर दर्ज।

बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज।
पाली / जागरुकता और बिजली चौरी रोकथाम के लिए जोधपुर डिस्कॉम द्वारा चलाये जा रहे सघन सतर्कता जांच अभियान के तहत पाली जिले में सभी श्रेणी के उपभोक्ताओ के मोका परिसर पर स्थापित मीटर उपकरण सर्विस लाइन ट्रांसफार्मर तथा परिसर में विद्यमान सम्बद्ध विद्युत भार की गहनता से जांच की जा रही है। अधीक्षण अभियन्ता (पवस), जोधपुर डिस्कॉम अजय माथुर ने बताया की निगम अधिकारी विद्युत प्रसारण तथा वितरण क्षति के लगातार बढ़ते जाने का मुख्य कारण विद्युत छिजत रोकने तथा विद्युत चोरी को रोकने के लिए विशेष सतर्कता जांच अभियान के तहत माह अप्रैल-24 से जून- 24 तक विद्युत चोरी व दुरुपयोग के कुल 859 सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरे गये, जिसमें 218 विद्युत चोरी व 641 दुरुपयोग के प्रकरण पाये गये। जिनका 37.12 लाख रुपये विद्युत चोरी व 33.19 लाख रुपये दुरुपयोग कुल 70.31 लाख रुपये राजस्व का आंकलन कर दण्ड राशि चार्ज की गयी।
उन्होंने जिले के विद्युत उपभोक्ताओ से अपील की है कि माकुल विद्युत आपुर्ति एवं विद्युत व्यवस्था बरकरार रखने व विद्युत चोरी रोके जाने में विद्युत विभाग की मदद करे।