नशा मुक्त भारत की थीम लेकर चली के टू के यात्रा हुई पूर्ण

नशा मुक्त भारत की थीम लेकर चली के टू के यात्रा हुई पूर्ण
दौसा/नेशनल सोशल आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित के.टू.के. पद यात्रा हरियाणा से दीपक यादव और राजस्थान से हीरालाल महावर द्वारा सम्पन्न की गई। इस यात्रा का उद्देश्य ' स्वस्थ युवा - स्वस्थ भारत ' है, यात्रा के अंतर्गत नशा मुक्त भारत का संदेश देना व पेस्टिसाइड के खिलाफ जागरूकता संदेश देना रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक की ये यात्रा 17 नवम्बर 2023 को लाल चौक श्रीनगर से शुरू होकर 8 फरवरी तक चली जो कि 84वें दिन कन्याकुमारी पहुंच कर सम्पन्न हुई। कश्मीर के लाल चौक से शुरू होकर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक पहुँची।
इस यात्रा को हर राज्य में बहुत ही बढ़िया सहयोग मिला और जगह जगह पर स्वागत किया गया।यात्रा समाप्त कर दोनों साथी दीपक यादव और हीरालाल महावर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर नेशनल सोशल आर्गेनाईजेशन के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।एयरपोर्ट पर संस्था से जितेंद्र नरवाल, पंकज शर्मा, बलराज खुड़िया, एनएसओ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, रवींद्र मलिक, विश्वास वालिया, कुलदीप राजा, यतिन सैनी, विक्की, आदेश साथ राजस्थान से पैरा गेम स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट अशोक कुमार महावर , लल्लू प्रसाद महावर ,राम सिंह महावर दौसा विजय कुमार सवाई माधोपुर आदि मोजूद रहे।