स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिएअति आवश्यक है :- चौधरी

स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिएअति आवश्यक है :- चौधरी

स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिएअति आवश्यक है :- चौधरी

चण्डावल । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सोजत के टोली नायक,द्वितीय व तृतीय सोपान के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ । मुख्य अतिथि संरपंच घेवरचंद भाटिया ने अपने उद्बोधन मे बताया की इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं में अनुशासन तथा देश प्रेम का भावना विकसित होती है। शिविर संयोजक प्रियंका ने बताया की स्काउट और गाइड सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ अनुशासन सिखाती है। अनुशासित बनने के साथ ही देश को अनुशासित बनाया जा सकता है। शिविर सचिव जयकुमार ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा शिविर की गतिविधियों विभिन्न प्रकार के गांठे,दिशाओं की जानकारी, खोजचिन्ह,प्राथमिक उपचार , स्काउट गाइड नियम प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत की जानकारी दी । भारत स्काउट और गाइड के टोली नायक,द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के समापन पर शिविर प्रभारी चुन्नीलाल चौधरी ने कहा कि स्काउट व गाइड का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के लिए आवश्यक है। यह न सिर्फ अनुशासित करता है बल्कि जीने का सही ढंग सिखाता है । अनुशासन के साथ देश प्रेम की भावना को विकसित करता है स्काउट-गाइड प्रशिक्षण
समापन समारोह मे भामाशाह व समाजसेवी पुर्व सरपंच श्रवणसिंह सौंलकी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी प्रतापसिंह ,उत्तमसिंह,सेवानिवृत्त शिक्षाविद जयंतीलाल,राजेन्द्र किसान,पंचायत समिति सदस्य कालुराम कंडारा दक्ष प्रशिक्षक हैमन्त परिहार,मंगलाराम सपुनिया,बाबुलाल चौधरी, शंकरलाल,अवधेश लखावत,हनवंतसिंह बाहरठ,हैमन्त सौंलकी, सत्यप्रकाश चौहान, मनोहर पालडिया, शौभाकंवर, योगेश टांक,रंजीता अरोड़ा उपस्थित थे । कार्यक्रम मे विभिन्न गतिविधियों मे सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । कार्यक्रम संचालन जयकुमार ने किया तथा आभार प्रधानाचार्या व संयोजिका प्रिंयका ने प्रकट किया ।