सीसी रोड़ व हैंड़पंप लगाने की मांग को लेकर सिकराय विधायक को सौंपा ज्ञापन

सीसी रोड़ व हैंड़पंप लगाने की मांग को लेकर सिकराय विधायक को सौंपा ज्ञापन

सीसी रोड़ व हैंड़पंप लगाने की मांग को लेकर सिकराय विधायक को सौंपा ज्ञापन 


दौसा, जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर भांण्डारेज नगर पालिका की पटवार वाली ढाणी वार्ड नंबर (7) के लोग आज भी काफी समय से पीने के पानी और सड़क इन दो मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। ढाणी के लोगो ने बुधवार को सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल को एक मांग पत्र सौंपकर ढाणी में सीसी रोड़ बनाने व हैंड़पंप लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ढाणी वासियों ने विधायक विक्रम बंसीवाल को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पानी की एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। ढाणी के रहने वाले महिला पुरूष और बच्चे पानी की समस्या से भारी परेशान है। यहां तक की मवेशियों को पिलाने के लिए पानी की भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। ढाणी वासियों ने विधायक से गुहार लगाते हुए ढाणी में एक हैंडपंप लगाने व 350 मीटर रोड़ बनाने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लालसर रोड़ भांडारेज से पटवार वाली ढाणी शंकर लाल सैनी के मकान तक विधायक कोटे से सीसी रोड़ या डामर रोड़ बनाने की गुहार लगाई है। इस दौरान शंकर सैनी ने बताया कि दैनिक कामकाज के लिए 1 से 2 किलोमीटर का सफर तय कर पानी जुटाना पड़ता है। ढाणी के लोगो को निजी स्तर पर पैसे खर्च कर टैंकर से भी पानी मंगाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर पूर्व में भी स्थानीय सरपंच जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन को अवगत कराया है। लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार लापरवाह बने हुए है। ज्ञापन के माध्यम से ढाणी में सरकारी हैंडपंप लगाने की मांग रखी है। ढाणी वासियों ने कहा अगर जिम्मेदारों ने गंभीर होकर पानी की समस्या से निजात नही दिलाई तो जिम्मेदारों का घेराव कर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। आज भी गांव के लोग सड़क पानी और बिजली इन तीन मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है।