रेल्वे क्षेत्रीय यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह पंवार के 22 वर्षो से प्रयास सफल हुआ

रेल्वे क्षेत्रीय यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह पंवार के 22 वर्षो से प्रयास सफल हुआ
Photo the bhaswar times (dk@pali)

रेल्वे क्षेत्रीय यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह पंवार के 22 वर्षो से प्रयास सफल हुआ 

अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्य का लिया जायजा आवश्यक दिए निर्देश

पाली सोजत रोड आज उत्तर पश्चिम रेलवे के डिवीजन मैनेजर राजीव धनकड तथा विपिन सिंह सहित आज सोजत रोड रेलवे पर स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्य का जायजा लिया गया और कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश दिये

वर्जन:- कुंदन सिंह पवार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सोजत रोड रेलवे विभाग द्वारा करीबन 22 वर्षों से रेल्वे द्वारा आम रास्ते बंद किया गया था। इससे आने - जानें में मुस्किलो का सामना करना पड़ता था इस समस्या से राहत के लिए लगातार माग कि गई। रेल्वे विभाग को ज्ञापन, पत्र व्यवहार, फैक्स आदि द्वारा जानता ने मांग की अब जाकर विभाग ने स्वीकृत देने की बात कही है। अब कस्बे वासियों कोराहत मिलने की संभावना है,यह सोजत रोड के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी 22 जो वर्षों बाद स्वीकृत दी है पवार ने कहा कि हमें आज बहुत खुशी हो रही है कि हमारी 22 वर्षों से माग थी जो आम रास्ते खोलने के लिए ग्रामीण जनता,समाजसेवी, कई संस्थाओ ने वर्षों से मांग की जा रही थी