मृतक कि बॉडी मिलने कि सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।शव को रखवाया मोर्चरी में

मृतक कि बॉडी मिलने कि सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।शव को रखवाया मोर्चरी में
Photo the bhaswar times

मृतक कि बॉडी मिलने कि सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।शव को रखवाया मोर्चरी में।

पाली शहर के टैगोर नगर में एक मकान के बाहर गुरुवार को 40 वर्षीय युवक की बॉडी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की बॉडी को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस ने बताया- मृतक की पहचान पाली के टैगोर नगर निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद इकबाल के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक पाली के टैगोर नगर में परिवार से अलग किराए के मकान में रहता था। वह मकानों के रंग रोगन का काम करता था।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।