पाली में पदौन्नति पर पुष्प एवम इकलाई पहनाकर दी बधाई

पदौन्नति पर कार्यालय कर्मियों का किया अभिनंदन
द भास्वर टाईम्स News network( dk@pali)
पाली सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय पदस्थापित वरिष्ठ सहायक सुनीलदत्त त्रिवेदी एवं कनिष्ठ सहायक नरपतसिंह की विभागीय पदोन्नति में सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक पद पर पदौन्नति होने पर बुधवार को कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दोनों पदोन्नत कार्मिकों का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सौरभ सिंगारिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी जयेश पण्डया एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।