पाली हज यात्रियों के लिए लगा चिकित्सा केंप

पाली हज यात्रियों के लिए लगा चिकित्सा केंप

पाली हज यात्रियों के लिए लगा चिकित्सा केंप।

जिला हज कमेटी द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जहा मुस्लिम समाज के हाजियों का चिकित्सा परामर्श किया गया। हज पर जाने वाले चयनित हाजियो आवश्यक दस्तावेज बाद उनके आनलाइन किये गए।

वर्जन-आमीन गौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी हाजियों के निर्धारित स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, मूल अंतराष्ट्रीय पासपोर्ट एवं फोटो तथा सम्बन्धित दस्तावेजों को स्टेट हज कमेटी जयपुर को भेजा गया ताकी उनके यात्रा में कोई समस्या न हो।इस मौके पर हज मेडिकल शिविर में पाली जिला संयोजक हाजी अय्युब गुडलक, हाजी अहमद कादरी, पार्षद आमीन अली रंगरेज, अमजद अली अल्फाज आदि रहे।