प्रवासियो ने किया गैर नृत्य व गौशाला का निरिक्षण 

प्रवासियो ने किया गैर नृत्य व गौशाला का निरिक्षण 

प्रवासियो ने किया गैर नृत्य व गौशाला का निरिक्षण 

सोजत रोड के समीप सवराड गांव में श्री रूप रजत शिव गौशाला शिवराजपुर सवराड में सूरत से श्री आई जी गैर मण्डल सूरत अहमदाबाद से सवराड आगमन पर गौशाला पदाधिकारी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही न्यू गौशाला निर्माण के बारे में चर्चा की गई साथ ही गौशाला के बारे में जानकारी ली गई। गौशाला अध्यक्ष चिमनाराम सीरवी ने बताया की प्रवासिओ के सहयोग आई जी गैर द्वारा 11000 का जौ गौमाता क़ो दिया गया अपने हाथो से व गांव में गोगोजी मंदिर पर गैर नत्य किया गया जिससे राजस्थानी परम्पता क़ो जीवीत रखने का सन्देश दिया गया साथ ही प्रवासी होते हुये भी अपनी वैश भूषा क़ो बनाये रखने का सन्देश दिया गया।जिसमे आस पास के गांव के लोगो गैर नृत्य में प्रवासी शामिल थे अध्यक्ष वगताराम गहलोत फुलिया, उपाध्यक्ष डायाराम कांग भैसाना, सचिव लक्षमण राठौड़ सवराड, चेलाराम, हस्तीमल, नारायनलाल, कुनाराम, जीवाराम, पेमाराम,मूलाराम, घेवर राम, रमेश, रतन, सोहन लाल, महेंद्र, भरत, घिसाराम, भरत,मघाराम, दिनेश,अशोक, गेनाराम, मंगाराम, ताराराम आदि प्रवासी थे।